नन्हें बच्चों आने वाले कल, की तुम तस्वीर हो।
नाज करेगी दुनियाँ तुम पर, दुनियाँ की तकदीर हो।।
नाज करेगी दुनियाँ तुम पर, दुनियाँ की तकदीर हो।।
तुम हो जिस कुटिया के दीपक, जग में उजाला कर दोगे।
भोली भाली मुस्कानों से, सबकी झोली भर दोगे।
बिगड़ी जो तकदीर बदल दें, ऐसी तुम तस्वीर हो।।
भोली भाली मुस्कानों से, सबकी झोली भर दोगे।
बिगड़ी जो तकदीर बदल दें, ऐसी तुम तस्वीर हो।।
नाम न लेना रोने का, रोतों को हँसाने आये हो।
नहीं रूठना किसी से तुम, रूठों को मनाने आये हो।
हँसते चलो जमाने में तुम, चलता हुआ एक तीर हो।।
नहीं रूठना किसी से तुम, रूठों को मनाने आये हो।
हँसते चलो जमाने में तुम, चलता हुआ एक तीर हो।।
एक दिन होंगे जमीं आसमाँ, चाँद सितारे हाथों में ।।
एक दिन होगी बागडोर, इस जग की तुम्हारे हाथों में।
तोड़ सके ना दुश्मन जिसको, ऐसी तुम जंजीर हो।।
एक दिन होगी बागडोर, इस जग की तुम्हारे हाथों में।
तोड़ सके ना दुश्मन जिसको, ऐसी तुम जंजीर हो।।
नन्हें बच्चों आने वाले
Reviewed by Harshit
on
March 27, 2020
Rating:
No comments: