Post Given in Scouting:-
किसी संस्था में जहाँ कब पैक /
बुलबुल फ्लाॅक, स्काउट दल/गाइड कम्पनी और रोवर क्रू/रेंजर टीम की तीनों
यूनिट पंजीकृत तथा कार्यशील हों उसे एक पूर्ण गु्रप कहा जाता है। उक्त
तीनों यूनिट एक परिवार की भाँति कार्य करती है, जिनके परिवार का मुखिया एक
अधिकार- पत्र प्राप्त स्काउटर/गाइड होता है जिसे ग्रुप लीडर कहते है। तीनों
यूनिट के अधिकार पत्र प्राप्त स्काउटर्स/गाइडर्स अपनी यूनिट के प्रशिक्षण
के लिये उत्तरदायी होते है।
गु्रप के संचालन एवं सहयोग के दिये दो सदन होते है।
गु्रप काउन्सिल- जिसमें सभी अधिकार-प़ प्राप्त यूनिट लीडर्स होते है। जो
प्रशिक्षण पक्ष के लिये उत्तरदायी होते है। ग्रुप कमेटी जिसमें अभिभावक,
भारत स्काउट्स/गाइड्स फैली के प्रतिनिधि तथा गु्रप लीडर होते है जो गु्रप
के सुसंचालन हेतु व्यवस्था करते है। जहाँ एक से अधिक दल/कम्पनी अथवा यूनिट
हों वहा वरिष्ठ यूनिट लीडर, गु्रप लीडर का कार्य भी करता है जिसे गु्रप
लीडर का अधिकार पत्र प्रदान किया जाता है।
गु्रप संगठन
ग्रुप लीडर (सभापति) 1. अध्यक्ष (चयनित)
अधिकार-पत्र प्राप्त यूनिट लीडर्स 2. गु्रप लीडर (सचिव)
अभिभावक
भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स फैलो
स्काउटिंग में पद
Reviewed by Harshit
on
March 27, 2020
Rating:
No comments: