शिविर के नियम

  • स्काउट नियम ही शिविर के नियम होंगे |
  • शिविर में प्रत्येक कार्य के लिए समय और समय के लिए कार्य होगा |
  •  शिविर में रोटा चार्ट का पालन करें |
  • आदेशों का तत्परता/फुर्ती से पालन करना होगा |
  • शिविर में धूम्रपान /नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है |
  • शिविर संचालक की अनुमति के बिना व बिना वर्दी शिविर के बाहर जाना मना है |
  • पेट्रोल ड्यूटी मध्याह्न से पूर्व क्लाक वाइज डायरेक्शन में अगले दिन मध्याह्न तक प्रभावी रहेगी |
  • किसी भी प्रकार की दुर्घटना बीमारी की सूचना ड्यूटी पेट्रोल लीडर के माध्यम से शिविर संचालक को देनी है |
  • समय-समय पर सूचना पट्ट देखना आवश्यक है |
  • शिविर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश शिविर संचालक की अनुमति के बिना वर्जित है |
  • शिविर संचालक की अनुमति के बिना कैंप ऑफिस/शिविर संचालक आवास अन्य प्रतिबंधित स्थानों पर जाना मना है |
  • जब भी आप वर्दी पहने तो परफेक्ट एवं कंप्लीट होनी चाहिए |
  • खोयी-पाई वस्तु की सूचना शिविर संचालक को दें |
  • शिविर स्थल को किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचाएं |
  • कार्यक्रम में किसी प्रकार का परिवर्तन करने का अधिकार शिविर संचालक को है |
  • शिविर में मधुर व्यवहार एवं अनुशासन का पालन करना स्वयं के लिए हितकर होगा |
  • स्नान व शौचालय के लिए निश्चित स्थान पर जाना और सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है |

 नोट- शिविर संचालक की अनुमति से ही कोई परिवर्तन मान्य होगा |
शिविर के नियम शिविर के नियम Reviewed by Harshit on March 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.