स्काउट गाइड प्रार्थना


भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना
भारत स्काउट गाइड प्रार्थना के रचियता - श्री वीर देव वीर 
प्रार्थना में लगने वाला समय - 90 सेकण्ड 
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना .
हमारे ध्यान में आओ ,प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के ,परम ज्योति जगा देना.
बहा दो प्रेम की गंगा,दिलो में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिलजुलकर प्रभु रहना सिखा देना.
हमारा कर्म हो सेवा,हमारा धर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा व सेवकचर बना देना.
वतन के वास्ते जीना,वतन के वास्ते मरना,
वतन पर जां फ़िदा करना प्रभु हमको सिखा देना.

दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना.
स्काउट गाइड प्रार्थना स्काउट गाइड प्रार्थना Reviewed by Harshit on March 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.