स्काउट एवं गाइड ज्वाइन करने के लिए
निम्न दो तरीके हैं-
- अगर आप किसी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको अपने विद्यालय के ऑफिस में सीधे जाकर उनसे कहना होगा कि आप स्काउट्स एंड गाइड्स ज्वाइन करने के इच्छुक हैं तथा इसमें आपको शामिल किया जाये।
- और अगर आप किसी विद्यालय में नही हैं, तो इसे ज्वाइन करने के लिए स्काउट्स के रेलवे डिवीज़न में जाकर उन्हें इस बारे में सूचित करना होगा। जिसके बाद वो आपको इसमें शामिल करने पर विचार- विमर्श तथा वार्ता करेंगे।
- इसके अलावा एक सबसे अहम बात जो आपको पता होनी चाहिए कि आप स्काउट्स एंड गाइड्स क्यों ज्वाइन करने के इच्छुक हैं? तथा हर वर्ष के अंत तक वे ऐसे कौन- कौन से लक्ष्य होंगे, जिन्हें आप हर हाल में पूरा करना चाहते हैं, एकल रूप से, तथा एक समूह के तौर पर??
- स्काउट-गाइड कैसे बनें
स्काउट ट्रूप-गाइड कंपनी दो प्रकार की होती है-
(क) नियंत्रित ग्रुप-
नियंत्रित ग्रप वे ग्रुप होते हैं।जो किसी संस्था /स्कूल/ कॉलेज प्रबंधन के नियंत्रण में रहकर संचालित किए जाते हैं।
(ख) स्वतन्त्र ग्रुप-
वे ग्रुप होते हैं जिनका गठन स्वतंत्र ग्रुप कमेटी बनाकर किया जाता है। इसमें मोहल्ले गांव शहर के कुछ बालक किसी प्रशिक्षित स्काउट मास्टर के नेतृत्व में स्वतंत्र स्काउट दल (ट्रप) तथा बालिकाएं किसी प्रशिक्षित गाइड कैप्टन के नेतृत्व में स्वतंत्र गाइड दल (कंपनी)
गठित कर अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं।* आप जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, यदि उसमें
स्काउटिंग /गाइडिंग संचालित की जा रही है, तो आप वहां के स्काउटर/गाइडर से संपर्क करके आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर स्काउट/गाइड बन सकते हैं।* यदि आपके विद्यालय में स्काउटिंग/गाइडिंग नहीं
है तो सचिव स्थानीय एसोसिएशन या जिला संगठन
(सी.ओ.) से ज्ञात कर कि क्या आपके शहर में स्वतन्त्र
स्काउट ट्रूप या गाइड कंपनी संचालित की जा रही है ? यदि हां में उत्तर मिलता है तो उसका पता लेकर स्काउटर/गाइडर संपर्क कर ,आप भी स्काउट/गाइड बन सकते हैं।
स्काउटिंग से कैसे जुड़ें ?/
Reviewed by Harshit
on
March 27, 2020
Rating:
No comments: